वाराणसी में श्रीकांत पार्ट-2 BJP के जिला उपाध्यक्ष पर कार्यवाही, अवैध निमार्ण पर गरजा योगी का बुल्डोजर
वाराणसी। नोएडा (Noida) में भाजपा नेता द्वारा रिहायशी कालोनी में किये गए अवैध कब्जे को हाल ही में प्रदेश सरकार ने तोड़ा है। इसके बाद वाराणसी के सिकरौल वार्ड में स्थित वरुणा इन्क्लेव सोसाइटी (Varuna Enclave Society) की कार पार्किंग की जमीन पर पिछले 25 सालों से अवैध कब्जे (illegal possession) की बात सामने आयी थी। इसपर वीडीए उपाध्यक्ष (VDA Vice President) ने सख्त कार्रवाई (strict action) की बात कही थी और गुरुवार को इस जगह पर अवैध रूप से काबिज भाजपा नेता के कब्जे (Capture of BJP leader) को वीडीए के बुलडोजर (bulldozer) ने जमीदोज कर दिया। इस दौरान वीडीए के जोनल अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस कार्रवाई से खुश शिकायतकर्ता महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई।
महिला कल्पना शर्मा ने बताया कि सत्यमेव जयते हमेशा से रहा है और आज यह वाराणसी में सिद्ध भी हुआ है। मुख्यमंत्री के बुलडोजर ने आज अवैध कब्जे को हटवाया है। हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हैं। इसके अलावा उन्होंने यूपी पुलिस और स्थानीय पार्षद और विधायक का भी धन्यवाद दिया। महिला ने बताया कि यह अवैध कब्जा हमारी सोसाइटी में रहने वाले भाजपा नेता और उपाध्यक्ष अखंड सिंह के द्वारा ही किया गया था। आज भी अखंड सिंह की दहशत इतनी है कि कोई भी यहां नीचे नहीं आ रहा है क्योंकि हम सभी को डर है। महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हम सभी की सुरक्षा के लिए भी आदेश जारी करें। बता दें की महिलाएं पांच महीने से ये लड़ाई लड़ रहीं थीं।
वहीं वीडीए के जोनल अधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि आज अवैध निर्माण के विरुद्ध वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अवैध कब्जा सत्य प्रकाश सिंह उर्फ़ अखंड सिंह द्वारा यह कब्जा किया गया था। मई लास्ट में हमें सूचना मिली थी और हमने काम भी रुकवाया था पर इन्होने चोरी-छुपे इसे बनवाया है। ऐसे में वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर आज इसे ध्वस्त किया गया है।
What's Your Reaction?